Video: ए मुखिया जी मन होखे त बोलीं… अश्लील गानों पर बार-बालाओं संग ठुमके लगाते मुखिया का वीडियो वायरल
Bihar News: बिहार के जमुई जिले में एक उपनयन संस्कार समारोह अश्लीलता की वजह से सुर्खियों में आ गया है. हरनारायणपुर पंचायत के मुखिया मंटू पाठक का बार-बालाओं संग डांस करते हुए वीडियो वायरल हो गया है, जिस पर अब जमकर विवाद हो रहा है.
By Abhinandan Pandey | May 3, 2025 11:42 AM
Bihar News: बिहार के जमुई जिले के हरनारायणपुर पंचायत के मुखिया मंटू पाठक एक बार फिर विवादों में हैं. 30 अप्रैल की रात बेटे के उपनयन संस्कार के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने न केवल बार-बालाओं को बुलाया, बल्कि खुद भी भोजपुरी गानों पर उनके साथ मंच पर ठुमके लगाते नजर आए. इस घटना का वीडियो सामने आते ही जिले भर में हलचल मच गई है.
धार्मिक अनुष्ठान के नाम पर हुई इस अशोभनीय हरकत को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हैं. लोगों का कहना है कि एक जनप्रतिनिधि से इस तरह की अश्लीलता की उम्मीद नहीं की जाती, खासकर तब जब मौका एक धार्मिक संस्कार का हो.
मुखिया मंटू पाठक ने सफाई में इसे “घर का कार्यक्रम” और “रिहर्सल” का हिस्सा बताया, लेकिन उनकी यह दलील लोगों को रास नहीं आई. वहीं, प्रशासन की खामोशी पर भी सवाल उठ रहे हैं. अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, जिससे पंचायत व्यवस्था की साख पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .