गिद्धौर. गिद्धौर-झाझा मार्ग को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 333 इस समय बदहाल स्थिति में है. विशेषकर गिद्धौर के ऐतिहासिक लॉर्ड मिंटो टावर के समीप सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं, जो लगातार हो रही बारिश के कारण पानी से लबालब भरे हुए हैं. स्थानीय लोग इस मार्ग को क्षेत्र की जीवनरेखा मानते हैं, लेकिन खराब सड़क स्थिति के कारण यह मार्ग अब जानलेवा बनता जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्ष 2025 की शुरुआत में ही इस सड़क का पुनर्निर्माण हुआ था, लेकिन निर्माण कार्य में गुणवत्ता की भारी अनदेखी की गयी. सड़क पर जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से पानी लगातार जमा हो रहा है. इससे सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गयी है. बारिश के दिनों में यह गड्ढे और भी खतरनाक हो जाते हैं, जिससे दोपहिया वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वाहन चालकों को भारी परेशानी, बढ़ रही दुर्घटनाएं
सड़क पर बने गड्ढों के कारण वाहन चालक अक्सर असंतुलित होकर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. ऑटो चालक सुजीत राज, मनोज रावत और जीतू रावत ने बताया कि बारिश के दौरान गड्ढों में वाहन फंस जाते हैं, जिससे यात्रियों को चोट लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं. टोटो चालक गोपाल पंडित ने कहा कि सड़क का यह हिस्सा बारिश में और भी खतरनाक हो जाता है, गाड़ी पलटने का डर बना रहता है.
व्यवसायियों ने जताया आक्रोश
गिद्धौर बाजार के व्यवसायियों ने भी नाराजगी जतायी है. दुकानदार गुड्डू बरनवाल ने बताया कि गड्ढों में भरे पानी से जब वाहन गुजरते हैं, तो कीचड़ दुकानों तक आ जाती है, जिससे ग्राहक आने से कतराते हैं. वहीं व्यवसायी अनिल रावत ने कहा कि बारिश के मौसम में सड़क की हालत जानलेवा हो गयी है, और छोटी बच्चियां स्कूल जाते वक्त सहमी रहती हैं.
प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मार्ग गिद्धौर स्टेशन, बैंक, अस्पताल, थाना, स्कूल सहित कई सरकारी दफ्तरों से जुड़ा मुख्य मार्ग है, बावजूद इसके विभागीय उदासीनता से क्षेत्रवासी परेशान हैं. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क की शीघ्र मरम्मति और जल निकासी की समुचित व्यवस्था की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी समस्या उत्पन्न न हो. इधर, सीएम के गिद्धौर के नयागांव में दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री के संभावित दौरे को लेकर लोगों ने हाईवे पर स्थित गिद्धौर बाजार में जलजमाव और गड्ढों की समस्या से जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए त्वरित समाधान की मांग की है. लोगों ने सड़क निर्माण एजेंसी को निर्देशित कर आमजन के हित में ठोस कदम उठाने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है