पतसंडा के अल्पसंख्यक टोला में जलजमाव, बढ़ा संक्रमण का खतरा

प्रखंड क्षेत्र की पतसंडा पंचायत के वार्ड संख्या 04 व 12 में बरसात के मौसम में नाला जाम होने से पानी की निकासी बाधित हो गयी है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 3, 2025 6:18 PM
an image

गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र की पतसंडा पंचायत के वार्ड संख्या 04 व 12 में बरसात के मौसम में नाला जाम होने से पानी की निकासी बाधित हो गयी है. इससे गलियों में पानी जमा हो गया है. पानी जहां एक ओर संक्रमण का खतरा बढ़ा रहा है. स्थिति की गंभीरता के बावजूद जन प्रतिनिधियों व स्थानीय पदाधिकारियों की उदासीनता ग्रामीणों में आक्रोश का कारण बन रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायतों के बाद भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. नालियों की सफाई नहीं होने से पानी घरों तक पहुंचने लगा है. इस संदर्भ में जब पतसंडा पंचायत के पंचायत सचिव दीपक कुमार से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें समस्या की जानकारी मिली है. जल्द ही इस पर योजना बनाकर समाधान का प्रयास किया जायेगा. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि आने वाले समय में बीमारी फैलने से रोका जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version