जमुई. हम पार्टी का 10वां स्थापना दिवस गुरुवार को जमुई मुख्यालय से सटे खैरमा स्थित भोला नगर में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दामोदर मांझी ने की. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब दलितों को जागरूक होकर अपने अधिकारों के लिए एकजुट होना होगा. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी के नेतृत्व में दलित समाज का निरंतर उत्थान हो रहा है. बैठक में जानकारी दी गई कि हम पार्टी का विस्तार देश के आठ राज्यों में किया जा रहा है. दामोदर मांझी ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पार्टी से जुड़कर राष्ट्रीय नेतृत्व को मजबूत करें और दलित समाज को आगे बढ़ाने में सहयोग दें. कार्यक्रम का संचालन अनमोल कुमार सिंह ने किया. बैठक में प्रदेश सचिव शिवटहल मांझी, जिला संगठन सचिव रामजतन शर्मा, जिला महासचिव पवन कुमार, जिला सचिव टुनटुन कुमार रॉबिन, हरि मांझी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया.
संबंधित खबर
और खबरें