जमुई. ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी शनिवार को जमुई पहुंचे, जहां सर्किट हाउस में मीडिया कर्मियों से रु-ब-रु होते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि घबराहट में विपक्ष लोकतंत्र की नियमित पारदर्शिता पर अनर्गल सवाल उठा रहा है. यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे प्रतीत होता है कि विपक्ष अपनी हार का बहाना तलाश रहा है. मंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठाना लोकतांत्रिक परंपराओं का अपमान है. झूठ प्रचार के जरिये जनता को गुमराह करने का प्रयास विपक्ष की बौखलाहट को उजागर करता है. नेता प्रतिपक्ष के सवाल का एनडीए के पास कोई विजन नहीं है के जवाब में अशोक चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव यह बताएं कि उनके माता-पिता के शासनकाल में बिहार में कितने मेडिकल और कितने इंजीनियरिंग कालेज खोले गए? उन्होंने कहा कि जिनकी राजनीतिक सोच चरवाहा विद्यालय से प्रेरित हो वे आज कलम बांटने का राजनीतिक ढोंग कर रहे हैं. ऐसी मानसिकता वाले लोगों को बिहार की जनता पहचान चुकी है. कभी बिहार के लोग ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं करने वाले हैं. मौके पर बिहार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह, जमुई विधायक श्रेयसी सिंह, कुमार त्रिपुरारी सिंह सहित एनडीए के अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें