Home बिहार जमुई विदेशी शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

विदेशी शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

0
विदेशी शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

जमुई. उत्पाद विभाग द्वारा जिले में शराबबंदी कानून का शत-प्रतिशत पालन कराने को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शराबी और शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सदर थाना क्षेत्र के काकन गांव के बेलदरिया टोला से 159.750 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार महिला तस्कर की पहचान काकन गांव के बेलदरिया टोला निवासी राहुल कुमार की पत्नी करुणा कुमारी है. जानकारी देते हुये उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि काकन गांव में शराब की तस्करी करने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर टीम द्वारा बेलदरिया टोला स्थित राहुल कुमार के घर जब छापेमारी की तो उसके घर 159.750 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. साथ ही करुणा कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि राहुल कुमार फरार हो गया. फिलहाल गिरफ्तार महिला तस्कर को पूछताछ के बाद कागजी प्रक्रिया पुरी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version