
सेन्हा .भारतीय सेना के अदम्य शौर्य और पराक्रम का सम्मान करते हुए मंगलवार को सेन्हा प्रखंड मुख्यालय से तिरंगा यात्रा निकाली गयी. भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक साहू के नेतृत्व में निकली इस यात्रा में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के सदस्यों और प्रखंड के गणमान्य लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. यह तिरंगा यात्रा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण से शुरू हुई, जिसने धोबी मुहल्ला, महतो मुहल्ला, सती मंदिर सहित पूरे प्रखंड मुख्यालय का भ्रमण किया और अंततः पशुपालन अस्पताल के समीप स्थित परिसर में संपन्न हुई. यात्रा के दौरान भारत माता की जय, भारतीय सैनिक जिंदाबाद, वंदे मातरम, पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद जैसे गगनभेदी नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. इस अवसर पर भारतीय सेना की वीरता का गुणगान किया गया, जिससे संपूर्ण देशवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी. तिरंगा यात्रा में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर और कन्या मध्य विद्यालय सेन्हा के छात्र-छात्राएं भी शामिल थे, जिन्होंने अपने हाथों में तिरंगा लेकर देशप्रेम का अद्भुत प्रदर्शन किया. तिरंगा यात्रा की समाप्ति पर सरस्वती शिशु मंदिर प्रबंध समिति के सहसचिव विजय सोनी ने कहा कि जब आतंकवादियों ने धर्म पूछकर सैलानियों को निर्ममता से मारा, तो भारतीय जांबाज वीर सैनिकों ने अपनी शौर्य का परिचय देते हुए पाकिस्तान की सीमा के अंदर घुसकर आतंकवादियों के कुनबे को नेस्तनाबूद कर दिया. वहीं, प्रधानाचार्य विमलेश कुमार तिवारी ने कहा कि हम सभी को भारतीय सेना पर गर्व है. उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जो परमाणु संपन्न देश होने के बावजूद, दूसरे देश की सीमा के अंदर घुसकर आतंकवादियों को लक्ष्य कर भेदने में कामयाब रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है