Home बिहार जमुई कांवरिया राहत शिविर से कर्मी गायब, स्वास्थ्य सुविधा नदारद

कांवरिया राहत शिविर से कर्मी गायब, स्वास्थ्य सुविधा नदारद

0
कांवरिया राहत शिविर से कर्मी गायब,  स्वास्थ्य सुविधा नदारद

गिद्धौर. गिद्धौर-झाझा मुख्य मार्ग के किनारे उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनझुलिया परिसर के सामने कांवरिया राहत स्वास्थ्य शिविर सुविधा विहीन कैंप बनकर रह गया है. इस राहत शिविर में पोस्टर बैनर के अलावे कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है. जिससे हर रोज मुख्य राजमार्ग होकर अन्य जिलों के कांवरिया यात्रियों को गिद्धौर से होकर गुजरने के दौरान यहां कोई स्वास्थ्य सुविधा नही मिल पा रही है. राहत शिविर में दिन के उजाले में भी कर्मी ड्यूटी छोड़ गायब रह रहे हैं. जिसकी वजह से कांवरिया यात्रियों को कोई भी सुविधा यहां उपलब्ध नही हो पा रही है. जबकि श्रावण माह की दूसरी सोमवारी आज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version