जहानाबाद नगर. गृह रक्षावाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं, बिहार, पटना द्वारा निर्गत विज्ञापन संख्या 01/2025 के अंतर्गत गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन की प्रक्रिया के तहत गुरुवार को पुलिस केंद्र में शारीरिक दक्षता एवं साक्षमता जांच परीक्षा का सफल शुभारंभ किया गया. वरीय जिला समादेष्टा प्रभा कुमारी द्वारा बताया गया कि कुल 700 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र निर्गत किए गए थे, जिनमें से 488 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम 1600 मीटर दौड़ में सम्मिलित किया गया, जिसमें 126 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये. सफल अभ्यर्थियों की ऊंचाई एवं सीना माप विभागीय मानकों के अनुसार प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा की गयी. इस चरण में 17 अभ्यर्थी मापदंडों पर खरे नहीं उतरने के कारण असफल घोषित किए गए. 109 अभ्यर्थियों ने आगे की ऊंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक जैसे शारीरिक साक्षमता परीक्षणों में भाग लिया. इनका चिकित्सकीय परीक्षण भी सम्पन्न किया गया, जिसमें 06 अभ्यर्थी अनफिट पाये गये. अंततः 103 अभ्यर्थियों को दैनिक रूप से सफल घोषित किया गया, जिनकी अस्थायी मेधा सूची तैयार कर जिले की एनआइसी वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गयी है. सिविल सर्जन के पर्यवेक्षण में चिकित्सकों की टीम नियुक्त रही, जिससे किसी भी आपातस्थिति में तत्काल प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जा सके. डीएम अलंकृता पांडेय एवं एसपी विनीत कुमार के मार्गदर्शन में सभी व्यवस्थाएं सतर्कता, पारदर्शिता और सुरक्षा मानकों के अनुसार संचालित की गयी. इस संपूर्ण प्रक्रिया का संयुक्त निरीक्षण एडीएम विभागीय जांच विनय कुमार सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) संजीव कुमार द्वारा किया गया. उन्होंने विधि-व्यवस्था, पारदर्शिता एवं अभ्यर्थियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए स्थल पर सतत निगरानी की. डीएम ने कहा कि गृहरक्षकों के चयन की यह प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी, निष्पक्ष एवं तकनीक-आधारित है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि योग्य अभ्यर्थी को पूरी तरह न्याय मिले. जिला प्रशासन इसके लिए पूरी संवेदनशीलता और गंभीरता से प्रतिबद्ध है.
संबंधित खबर
और खबरें