जहानाबाद नगर. शैक्षणिक सत्र 2025-26 में जहानाबाद जिले के 1450 छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत शिक्षा ऋण मिलेगा. शिक्षा विभाग ने इस सत्र के लिए जिले में 1450 विद्यार्थियों को ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य तय किया है. पिछले सत्र 2024-25 में जिले को 1189 विद्यार्थियों को लोन देने का लक्ष्य मिला था, लेकिन जिले ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 1595 छात्रों को योजना का लाभ दिलाया था. इस वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले के 12 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं. ऐसे में योजना का लक्ष्य भी पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ाया गया है. योजना के तहत मान्यता प्राप्त सरकारी और निजी संस्थानों में नामांकित विद्यार्थियों को अधिकतम चार लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण मिलता है. इस ऋण में कॉलेज फीस, लैपटॉप व हॉस्टल खर्च शामिल होता है. ट्रांसजेंडर और दिव्यांग विद्यार्थियों को योजना के तहत मात्र एक प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण देने का प्रावधान है. यह योजना राज्य सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 2016 को शुरू की गयी थी. प्रारंभ में राज्य सरकार गारंटर बनकर बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराती थी, लेकिन बैंकों की सुस्ती के कारण ””शिक्षा वित्त निगम”” का गठन किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें