Jehanabad : पिकअप वैन से 168 कार्टन केन बियर बरामद, चालक समेत दो गिरफ्तार

जिले के उत्पाद विभाग की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को पटना-गया एनएच स्थित उमता धरनई थाना क्षेत्र के ओवा के पास से पटना की ओर जा रहे एक महिंद्रा पिकअप से भारी मात्रा में केन बियर बरामद किया है.

By MINTU KUMAR | July 13, 2025 11:22 PM
an image

जहानाबाद. जिले के उत्पाद विभाग की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को पटना-गया एनएच स्थित उमता धरनई थाना क्षेत्र के ओवा के पास से पटना की ओर जा रहे एक महिंद्रा पिकअप से भारी मात्रा में केन बियर बरामद किया है. बरामद शराब के आधार पर पुलिस ने शराब की खेप लेकर जा रहे महिंद्रा पिकअप के चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चालक की पहचान राजस्थान की बाड़मेर जिले के ऊपरला चौहटन के रहने वाले प्रकाश कुमार एवं खलासी राजस्थान के बाड़मेर जिले के हाटिया चौहटन के रहने वाले हनुमान राम के रूप में की गई है, जिसे पुलिस पकड़कर पूछताछ कर रही है. सभी बरामद शराब पंजाब निर्मित बताई जाती है, जो शराब की खेप पटना में डिलीवरी होनी थी. उत्पाद अधीक्षक दिलीप कुमार पाठक ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पटना- गया रोड से जहानाबाद बाईपास के रास्ते एक महिंद्रा पिकअप पर शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब लेकर गुजरने वाला है. सूचना मिलते ही उत्पाद पुलिस शराब तस्कर को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया एवं चेकिंग अभियान शुरू किया. इस दौरान पटना- डोभी एनएच स्थित जिले के उमता धरनई के समीप से शराब की खेप पकड़ने में पुलिस को सफलता हाथ लगी, शराब तस्कर को पकड़ने के लिए पुलिस ने आसपास के थाने को भी अलर्ट कर रखा था, ताकि शराब तस्कर पुलिस के चंगुल से बचकर भाग नहीं पाए. मिले निशानदेही के आधार पर पुलिस ने जैसे ही महिंद्रा पिकअपको रोकने का प्रयास किया तो चालक पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास करने लगा. इस क्रम में पुलिस ने पिकअप समेत चालक को दबोच लिया. पुलिस ने जब्त पिकअप (यूपी 25 जीटी 8546 ) सफेद रंग की तलाशी ली तो देखा कि उसमें विदेशी शराब का कार्टन भरा हुआ है. बरामद शराब में किंगफिशर बियर 500 एमएल 93 कार्टन में 2232 कैन बियर बोतल एवं टू वोरग प्रीमियम सुप्रीम 500 एमएल के 75 कार्टन में 1800 केन बियर पुलिस ने बरामद किया है. बरामद अंग्रेजी शराब कुल 4032 केन बियर जो लीटर में 2016 लीटर है, जिसकी कीमत करीब 10 लाख बताई जाती है. पुलिस ने बताया है कि जब्त महिंद्रा पिकअप के चालक ने बताया है कि शराब की डिलीवरी पटना में होनी थी. माफियाओं ने उन्हें गया के डुमरिया से गाड़ी को पटना पहुंचने के लिए बोला था. महिंद्रा पिकअप के मालिक कौन है, पुलिस पहचान करने में जुटी है. मौके पर उत्पाद इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, एसआई सत्यम कुमार, महिला पुलिस पदाधिकारी रंजीता कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version