रतनी/जहाहनाबाद. एएलटीएफ जहानाबाद व परसबिगहा थाने की पुलिस के संयुक्त छापेमारी अभियान के तहत दूरुखिया स्थित दरधा नदी झलास से 70 लीटर देसी महुआ शराब पुलिस ने बरामद किया है. हालांकि पुलिस को देखते ही धंधेबाज भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि दरधा नदी झलास में महुआ शराब की खरीद बिक्री चल रही है. छापेमारी टीम का गठन कर एएलटीएफ के साथ वहां भेजा गया जहां पुलिस को दूर से आते देख शराब धंधेबाज तो भागने में सफल रहा, लेकिन पुलिस ने भारी मात्रा में महुआ शराब को बरामद कर थाने लाई है. इस मामले में धंधेबाज पुनीतबिगहा गांव निवासी अशोक कुमार के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं जहानाबाद नगर थाने की पुलिस ने छापेमारी के दौरान पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के दरधा नदी किनारे शराब के अड्डे से पुलिस ने तस्कर द्वारा बिक्री के लिए छुपा कर रखे गये 60 लीटर शराब बरामद किया है.
संबंधित खबर
और खबरें