जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र के धंधरबिगहा गांव में बच्चों के बीच विवाद को लेकर उनके घर के बड़े लोग आपस में उलझ गये जिसके कारण पहले तू-तू मैं-मैं हुई और देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गयी. इस घटना में तीन लोग घायल हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. बताया जाता है कि देवी विंद के बच्चे पड़ोस और गोतिया के बच्चों से झगड़ पड़े. इसको लेकर घर के बड़े झगड़े में कूद पड़े. इस घटना में देवी विंद के अलावा उनकी पत्नी ज्योति विंद व उनकी मां भी घायल हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें