Jehanabad : चालक की सतर्कता से दुर्घटनाग्रस्त होने से बची एसएसबी जवानों से भरी बस

गया से दरभंगा जा रही एसएसबी जवानों से भरी एक बस में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेवनन के पास जब बस अचानक ओवरहीट होकर तेज रफ्तार में अनियंत्रित हो गयी.

By MINTU KUMAR | July 4, 2025 10:55 PM
feature

जहानाबाद नगर. गया से दरभंगा जा रही एसएसबी जवानों से भरी एक बस में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेवनन के पास जब बस अचानक ओवरहीट होकर तेज रफ्तार में अनियंत्रित हो गयी. बस में सवार जवानों के अनुसार अचानक इंजन से धुंआ निकलने लगा और बस तेज गति से झटके देने लगी. ड्राइवर ने जब पाया कि वाहन अनियंत्रण हो रहा है, तब उसने घबराने के बजाय सूझ-बूझ और तत्परता दिखाते हुए बस के मुख्य पाइप और वायरिंग काटकर बस को रोकने की कोशिश की, जो सफल रही. इस साहसिक और त्वरित निर्णय की वजह से बस में सवार लगभग 40 एसएसबी जवान सुरक्षित बच गये. स्थानीय पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गयी है. जवानों को वैकल्पिक वाहन से गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version