Jehanabad : ममेरे भाई ने की फुफेरे भाई की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या

कल्पा थाना क्षेत्र के ककड़िया टोला रामसेबिगहा में बुधवार को गेहूं सूखाने को लेकर दो दिनों से चल रहे विवाद उस समय गहरा गया, जब अपने ही परिवार के दोनों लोग आपस में भिड़ गये और जमकर लाठी-डंडे चले.

By MINTU KUMAR | July 23, 2025 10:50 PM
an image

जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र के ककड़िया टोला रामसेबिगहा में बुधवार को गेहूं सूखाने को लेकर दो दिनों से चल रहे विवाद उस समय गहरा गया, जब अपने ही परिवार के दोनों लोग आपस में भिड़ गये और जमकर लाठी-डंडे चले. हिंसक झड़प में ममेरे भाई धर्मवीर यादव ने फुफेरे भाई कईल यादव को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. जबकि मारपीट की घटना में मृतक की पत्नी चिंता देवी (50 वर्ष), पुत्र विकास कुमार (25 वर्ष) एवं परिवार के एक अन्य सदस्य विनोद कुमार जख्मी हो गये. मृतक की पत्नी चिंता देवी की हालत गंभीर बताई जाती है जिसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात कर पूरे मामले से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया. हत्या की सूचना मिलने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी घटनास्थल पर पहुंच मामले की बारीकी से जांच की और मुख्य आरोपी धर्मवीर यादव को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि गांव के समीप एक पुल है, जिस पर गेहूं सूखाया जा रहा था. पुल के नीचे पइन में पानी भरा था जिसमें बच्चे कूद कर नहाते थे. गेहूं भींगने के डर से विरोधी पक्ष के लोगों ने गेहूं हटाने की बात कही. इसी बात को लेकर दोनों गोतिया व परिवार के बीच तनाव, गाली-गलौज व मारपीट हुई जिसकी शिकायत मंगलवार की शाम कल्पा थाने की पुलिस से की गयी थी. मृतक की पत्नी ने बताया कि अपने परिवार में महिला सदस्य को लेकर थाने गये थे. इसी बात को लेकर विरोधी पक्ष के लोग खफा थे. महिला ने बताया है कि धर्मवीर यादव एवं उनके परिवार के कई सदस्य बुधवार की सुबह हमारे दरवाजे पर एकाएक पहुंच गए और बेटे को घर से निकाल कर मारपीट करना शुरू कर दिया. मारपीट होते देख जब पिता बीच-बचाव करने गये तो रिश्ते से लगे ममेरे भाई धर्मवीर यादव एवं उनके परिवार वालों ने खंती, लाठी, पसूली से हमला कर दिया और पीट-पीट कर हत्या कर दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version