जहानाबाद. जिले के गोलकपुर गांव में खेत पटाने के दौरान एक किसान को सांप ने काट लिया जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मूर्छित होने लगा. इसके बाद उसे आनन-फ़ानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां भर्ती कर किसान का इलाज किया जा रहा है. बताया जाता है कि गोलकपुर के किसान उपेंद्र कुमार रविवार की रात अपने खेत में मोरी का पटवन करने के लिए गए थे. रात के अंधेरे में कुछ नजर नहीं आया और एक सांप ने उन्हें डस लिया. इसके बाद दर्द से वह बेचैन हो गए. इसके बाद उन्होंने अपने घर वालों को सूचित किया. घर वाले इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल लेकर आए. सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने भारती कर उनका इलाज शुरू किया.
संबंधित खबर
और खबरें