घोसी. घोसी के झुनकी के समीप सोमवार को फल्गु नदी में डूबने से एक बच्ची को मौत हो गयी. मृतक किशोरी बंधुगंज गांव निवासी राजेश कुमार दास के करीब 12 वर्षीय पुत्री सुरुचि कुमारी बतायी जाती है. बताया जाता है कि मृतक बच्ची सोमवारी व्रत की हुई थी और अपने सहेलियों के साथ झुनकी के समीप फल्गु नदी में स्नान करने गयी थी. बताया जाता है कि स्नान करने के दौरान उसका पैर अचानक फिसल गया, जिससे अत्यधिक पानी में चली गयी और डूबने लगी. उसके साथ स्नान करने गयी सहेलियों द्वारा शोर मचाया गया. आसपास के लोगों ने डूबने की हल्ला सुनकर उसे आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा फल्गु नदी के पानी से बाहर निकाला गया और जानकारी पाकर डायल 112 पुलिस ने उसे इलाज कराने के लिए रेफरल अस्पताल घोसी लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पाकर घोसी थाने की पुलिस ने रेफरल अस्पताल घोसी पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें