जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र के टाली गांव के निकट शनिवार को एक ऑटो के पलट जाने से उस पर सवार तीन वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गयी. जबकि बच्ची के पिता समेत तीन अन्य लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सलेमपुर गांव निवासी दिल कुमार ऑटो से अपनी तीन वर्षीय बेटी शिवानी कुमारी के साथ जहानाबाद आ रहे थे. रास्ते में टाली गांव के निकट ड्राइवर ने ऑटो से अपना नियंत्रण खो दिया जिसके कारण ऑटो अचानक पलट गया और उस पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सभी लोगों को जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने शिवानी को मृत घोषित कर दिया. जबकि उनके पिता दिल कुमार के अलावा छह माह की बच्ची आरती कुमारी सहित टेंपो पर सवार एक अन्य व्यक्ति रामप्रवेश प्रसाद का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. इस दुर्घटना में दिल कुमार की पसली टूट गया है. जबकि छह महीने की बच्ची आरती का हाथ टूट गया है. रामप्रवेश के भी पूरे शरीर में चोट है. पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है. जबकि उसका ड्राइवर फरार हो गया. इधर मृतक शिवानी के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. मासूम की मौत के बाद पूरा परिवार गम में डूबा हुआ है. उसकी मां का तो रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें