जहानाबाद. काको में डायरिया के प्रकोप की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ देवेंद्र प्रसाद ने पहले खुद अस्पताल का निरीक्षण किया और इसके बाद उन्होंने पटना राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस के डायरिया के विशेषज्ञ की टीम को जहानाबाद बुलाया. सिविल सर्जन के अनुरोध पर राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस की टीम ने शुक्रवार को सदर अस्पताल पहुंचकर यहां भर्ती डायरिया के मरीजों की जांच की और उनका सैंपल लिया. डॉ गणेश साहू के नेतृत्व में आई पटना की चार सदस्यीय टीम ने मरीज से उसके खान-पान, रहन-सहन के बारे में भी जानकारी ली और उन्हें खान- पान की स्वच्छता पर भी ध्यान देने का निर्देश दिया. टीम के सदस्यों ने जहानाबाद सदर अस्पताल के डॉक्टरों से भी बात की और उन्हें इलाज के लिए आवश्यक निर्देश दिये.
संबंधित खबर
और खबरें