Jehanabad : काको में डायरिया से महिला की गयी जान

नगर पंचायत क्षेत्र के कई मुहल्ले में डायरिया ने लोगों को अपने चपेट में ले रखा है. लगातार दूसरे दिन भी क्षेत्र के विभिन्न मुहल्ले में इस संक्रामक बीमारी के नये मामले सामने आया है.

By MINTU KUMAR | July 30, 2025 11:12 PM
an image

काको

. नगर पंचायत क्षेत्र के कई मुहल्ले में डायरिया ने लोगों को अपने चपेट में ले रखा है. लगातार दूसरे दिन भी क्षेत्र के विभिन्न मुहल्ले में इस संक्रामक बीमारी के नये मामले सामने आया है. वहीं बुधवार को एक महिला की मौत से इलाके में दहशत फैल गयी है. मिली जानकारी के अनुसार सैयद टोला निवासी मो फ़ैयाज़ की पत्नी फरहा (35 वर्ष) की बुधवार की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गयी. परिजनों के अनुसार उन्हें कै-दस्त की शिकायत हुई थी जिसके बाद स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराया गया लेकिन इलाज के बावजूद उसकी मौत हो गयी. हालांकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ सुभाष प्रसाद ने मौत की जानकारी से इनकार करते हुए कहा कि अब तक ऐसी कोई सूचना हमें प्राप्त नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि मंगलवार से अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक डायरिया पीड़ितों को प्राथमिक उपचार की सुविधा दी गयी है. वहीं कई लोगों को सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर भी किया गया है. वहीं डायरिया के फैलाव की मुख्य वजह पेयजल की गुणवत्ता को बताया जा रहा है. मंगलवार को जलापूर्ति बाधित रहने के बाद बुधवार को भी नल योजना से जलापूर्ति बंद रही. नगर पंचायत की जल टंकी की सफाई का कार्य बुधवार को शुरू किया गया लेकिन लीकेज वाली पाइपलाइन की मरम्मत नहीं होने के कारण फिर से दूषित जल आपूर्ति की आशंका बनी हुई है. मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत कई दिनों से पानी के रंग गंध और स्वाद में बदलाव देखा जा रहा था, बावजूद इसके न तो समय पर जलापूर्ति रोकी गयी और न ही पाइपलाइन की समुचित जांच की गयी, जिसके कारण बीमारी ने दस्तक दी. कनीय अभियंता ने बताया कि पानी की टंकी की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. सफाई का कार्य पूर्ण होते ही गुरुवार से जलापूर्ति पुनः शुरू कर दी जायेगी.

काको में डायरिया का प्रकोप जारी, 29 नये मरीज भर्ती हुए

जहानाबाद. काको प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न मुहल्ले में डायरिया का प्रकोप बदस्तूर जारी है. काको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जहानाबाद सदर अस्पताल में डायरिया के 29 नये मरीज भर्ती हुए हैं. इससे पहले काको प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न मोहल्ले में 50 से अधिक लोग डायरिया से आक्रांत होकर अपना इलाज कर चुके हैं, जिनमें से मंगलवार को 10 मरीज काको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में और पांच का जहानाबाद सदर अस्पताल में इलाज हुआ था. इसके बाद काको प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न मुहल्लों से डायरिया से आक्रांत 22 मरीजों को जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काको में सात मरीज भर्ती किए गए हैं. डायरिया का प्रकोप फैलने के बाद बुधवार को भी मेडिकल टीम काको के डायरिया ग्रस्त मोहल्ले में भेजी गयी थी. प्रभावित मुहल्ले में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया है. फागिंग भी कराई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version