करेंट लगने से युवक की गयी जान, पसरा मातम

काको के मोहीउद्दीनपुर गांव में करेंट लगने से युवक की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मोहीउद्दीनपुर गांव निवासी 25 वर्षीय अमरजीत कुमार के रूप में की गयी है.

By AMLESH PRASAD | June 19, 2025 10:49 PM
feature

जहानाबाद. काको के मोहीउद्दीनपुर गांव में करेंट लगने से युवक की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मोहीउद्दीनपुर गांव निवासी 25 वर्षीय अमरजीत कुमार के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि अमरजीत धान के खेत में पानी की मोरी देखने गया था. इसी दौरान अचानक तेज हवा चली और सिर के ऊपर झूल रहा 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार उनके गर्दन से टकरा गया. बताया जाता है कि 11000 वोल्ट की बिजली का तार उस जगह पर काफी नीचे है. तार के गर्दन से टकराने के बाद अमरजीत जमीन पर गिर गया और करेंट के झटके से छटपटाने लगा. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर गंभीर अवस्था में काको पीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया गया, लेकिन सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का तो रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. अमरजीत विवाहित था और उसका एक छोटा बच्चा भी था, जिसकी कुछ समय पहले ही मौत हो गयी थी. अब अमरजीत की असमय मौत से उसकी पत्नी पूरी तरह अकेली हो गयी है. इधर उसकी मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डुबो दिया है. पतंजलि योग समिति ने निकाली योग रैली जहानाबाद नगर. वन अर्थ वन हेल्थ के रूप में इस बार 11वां योगा दिवस के पूर्ण सफलता पतंजलि योग समिति के छहों प्रकल्पों द्वारा प्रोफेसर कॉलोनी स्पॉट्स कॉम्प्लेक्स से निचली रोड़ होते हुए हॉस्पिटल मोड़ से स्टेशन तक गगनभेदी करो योग रहो निरोग, योग भगाये रोग आदि नारों के साथ जुलूस निकाला गया, जिसमें सैकड़ों योग प्रेमी शामिल हुए. 21 जून को मनाया जाने वाला योग दिवस पर इंडोर स्टेडियम मलाहचक में आयोजित होने वाला योग कार्यक्रम अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने के लिए अपील की गयी. कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वालों में डॉ उदय कुमार तिवारी अध्यक्ष, योग प्रचारक गुरु राकेश कुमार, संरक्षक संजय आर्य, पूनम कुमारी, अनिल कुमार सिंह सहित कई लोग शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version