नगर थाना क्षेत्र के दरधा नदी के समीप निर्माण कंपनी के रखे गए छड़ चोरी के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
By MINTU KUMAR | July 30, 2025 11:17 PM
जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के दरधा नदी के समीप निर्माण कंपनी के रखे गए छड़ चोरी के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति पश्चिमी चंपारण का रहने वाला अफजल आलम बताया जाता है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया है कि पुलिस को निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर द्वारा छड़ चोरी के लिखित शिकायत दी गयी थी. कंपनी के सुपरवाइजर मित्रसेन सिंह वर्तमान में जतिन बी-टेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जहानाबाद में सुपरवाइजर के पद पर हैं. उनके लिखित आवेदन के आधार पर छड़ चोरी करने के आरोप में कांड दर्ज कराया था.
महिला बोगी में यात्रा करते 11 पकड़ाये
जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाये गये जांच अभियान के दौरान महिला बोगी में यात्रा करते 11 पुरुष यात्री को पकड़ा गया है. वहीं पटना -गया रेल खंड के कोर्ट हाल्ट पर अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेचते चार वेंडर को भी पकड़ा गया है. पकड़े गये सभी पर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि जांच अभियान के क्रम में महिला बोगी में यात्रा करते 11 पुरुष यात्री तथा जहानाबाद कोर्ट हाल्ट पर अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेचते चार वेंडर को पकड़ा गया है जिसे रेलवे कोर्ट गया भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .