जहानाबाद.सदर अस्पताल जहानाबाद में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति बाल्टी में सांप लेकर पहुंच गया. इसके बाद वहां सांप देखने वालों की भीड़ लग गयी. यह माजरा देखकर अस्पताल के डॉक्टर भी हैरान हो गये. दरअसल अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में खेत में कार्य कर रहे एक व्यक्ति कामेश्वर चौधरी को सांप ने डस लिया. हालांकि कामेश्वर चौधरी ने सांप के डंसे जाने के बाद घबराने के बजाय हिम्मत से काम लिया और उसने अपने डंडे से सांप को अधमरा कर दिया. उसके बाद उसे प्लास्टिक की बाल्टी में डालकर रख लिया और अपने परिजनों को इसकी सूचना दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन खेत में पहुंचे और कामेश्वर चौधरी को लेकर इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल आये. इस दौरान उन लोगों ने सांप को बाल्टी सहित अपने साथ डॉक्टर को दिखाने के लिए लेते आये. लोगों ने बताया कि सांप की पहचान हो जाने से इलाज में आसानी होती है, इसीलिए वे लोग सांप को लेकर आए हैं. अभी कामेश्वर चौधरी का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा चुका है और उनकी स्थिति बेहतर है. इधर सदर अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि सांप को पकड़कर अस्पताल में लाना जोखिम भरा काम हो सकता है, इसलिए लोगों से गुजारिश है कि वह सांप को पकड़ने के बजाय उसका फोटो खींचकर अपने साथ डॉक्टर को दिखलाने के लिए लाए. इससे इलाज में भी आसानी होगी और सांप पकड़ने का जोखिम भी नहीं रहेगा. पिटाई या पकड़े जाने के भय से सांप आक्रामक हो जाता है. लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें