Jehanabad : मीराबिगहा में सर्पदंश से अधेड़ की गयी जान
टेहटा थाना क्षेत्र के मीराबिगहा गांव में सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी देते हुए मृतक के भाई नंदलाल यादव ने बताया की उनके भाई दिलीप यादव (50 वर्ष) खाना-पीना खाकर अपने घर में सो रहे थे. इसी बीच अचानक उन्हें सांप ने डस लिया.
By MINTU KUMAR | August 4, 2025 10:39 PM
मखदुमपुर. टेहटा थाना क्षेत्र के मीराबिगहा गांव में सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी देते हुए मृतक के भाई नंदलाल यादव ने बताया की उनके भाई दिलीप यादव (50 वर्ष) खाना-पीना खाकर अपने घर में सो रहे थे. इसी बीच अचानक उन्हें सांप ने डस लिया.
उन्होंने बताया कि जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो लोगों ने घर में तलाश किया तो घर में ही सांप दिखा, जिसके बाद घर वालो ने सांप को पकड़ लिया. इसके बाद आनन-फानन में घर वालों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उनकी बिगड़ती तबीयत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं पटना जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया. स्थानीय विधायक सतीश कुमार, मुखिया रंजू देवी, पैक्स अध्यक्ष लाखामदेव यादव, सैफ फतह, श्याम यादव सहित बड़ी संख्या में लोगों ने दुख व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .