रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के दयालचक में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में सुमन कुमारी घायल हो गयी. घायल का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया. इस सिलसिले में घायल सुमन कुमारी ने अपनी गोतनी रूबी देवी उसके पति दिनेश पासवान व उसकी बेटी के विरुद्ध गाली-गलौज मारपीट किए जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि मैं अपने घर में खाना बना रही थी, तभी मेरी गोतनी आयी और बोली कि खाना नहीं बनाना है और इसी बात को लेकर दोनों तरफ से झड़प हुई और मारपीट किया गया पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. वहीं दूसरे पक्ष से दिनेश पासवान के द्वारा सुमन कुमारी उसके पति धनंजय पासवान के विरुद्ध गाली गलौज मारपीट किए जाने वी उसकी पत्नी का मंगलसूत्र कान वाली छीन लिए जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें