छत से गिरने से वृद्ध की मौत

टेकारी गांव निवासी राजेंद्र सिंह उर्फ बराहिल यादव का छत से गिरने से मृत्यु हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र सिंह अपने समधि के श्राद्धकर्म में खीरी मोड़ थाना अंतर्गत तारनपुर गये थे.

By AMLESH PRASAD | June 26, 2025 11:03 PM
feature

वंशी. टेकारी गांव निवासी राजेंद्र सिंह उर्फ बराहिल यादव का छत से गिरने से मृत्यु हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र सिंह अपने समधि के श्राद्धकर्म में खीरी मोड़ थाना अंतर्गत तारनपुर गये थे. शाम के समय अंधेरा रहने के कारण अचानक छत से गिर पड़े. छत से गिरते ही रिश्तेदारों द्वारा आनन-फानन में चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल पालीगंज लाया गया, जहां चिकित्सा क्रम में उनकी मृत्यु हो गयी. मृत्यु के बाद परिजनों द्वारा शव को मृतक के गांव टेकारी लाया गया. शव आते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. दो गांवों के लोगों के बीच हुई मारपीट, रोड़ेबाजी मामले में प्राथमिकी दर्ज रतनी. परसबिगहा थाना क्षेत्र के मंडल नगर व झुनाठी कलाली गांव के बीच हुई मारपीट व रोड़ेबाजी मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मारपीट में घायल बुद्धू यादव के पुत्र नीतीश कुमार के बयान पर झूनाठी कलाली गांव के 13 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि मैं घटनास्थल पर खड़ा था तभी उपरोक्त लोग आए और मुझे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिए. गंभीर अवस्था में मुझे इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद ले जाया गया जहां से विशेष इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेजा गया. इधर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि मारपीट व रोड़ेबाजी मामले में एक पक्ष से आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जबकि दूसरे पक्ष से एससी एसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version