Jehaabad : सैमसंग मोबाइल के नाम से आय प्रमाण पत्र का किया आवेदन

पटना जिले के मसौढ़ी में डॉग बाबू के नाम आवासीय प्रमाण पत्र बनाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि जिले में सैमसंग मोबाइल के नाम से आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन किये जाने का मामला सामने आया है.

By MINTU KUMAR | July 30, 2025 11:11 PM
an image

जहानाबाद नगरपटना जिले के मसौढ़ी में डॉग बाबू के नाम आवासीय प्रमाण पत्र बनाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि जिले में सैमसंग मोबाइल के नाम से आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन किये जाने का मामला सामने आया है.जिले के मोदनगंज अंचल कार्यालय में आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन किये गये एक आवेदन में आवेदक का नाम सैमसंग, पिता का नाम आइफोन और माता का नाम स्मार्टफोन दर्ज किया गया है. इतना ही नहीं, पता के कॉलम में आवेदक ने अपना घर गड्ढा लिखा है. जब यह आवेदन अंचल कार्यालय के कर्मियों के पास पहुंचा, तो वे हैरान रह गये. संदेह होने पर उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी अंचलाधिकारी मो आसिफ हुसैन को दी. अंचलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे शरारतपूर्ण कृत्य करार दिया और ऐसे व्यक्ति की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही.

साइबर थाना में दी गयी शिकायत, जांच शुरू :

सीओ ने बताया कि यह सरकारी व्यवस्था के साथ मजाक करने वाला कृत्य है, जिससे कर्मियों के कार्य में बाधा उत्पन्न होती है. इसको लेकर मोदनगंज अंचल की ओर से साइबर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दे दिया गया है. पुलिस तकनीकी माध्यम से यह पता लगाने में जुटी है कि यह ऑनलाइन आवेदन कहां से और किस डिवाइस से किया गया था. सीओ ने बताया कि आवेदन की जांच के बाद साफ हो गया है कि यह जान-बूझकर किया गया मजाक है. ऐसे मामलों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. यह सरकारी व्यवस्था को नीचा दिखाने और कर्मचारियों को असहज करने का प्रयास है. दोषी की पहचान कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा बनी परेशानी का कारण :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version