महिला दारोगा से छेड़खानी करने वाले एएसआइ निलंबित

जिले के सिकरिया थाने में पदस्थापित महिला दारोगा से छेड़खानी करने के मामले में एसपी विनीत कुमार ने एएसआइ मानस पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

By AMLESH PRASAD | June 26, 2025 11:16 PM
feature

जहानाबाद. जिले के सिकरिया थाने में पदस्थापित महिला दारोगा से छेड़खानी करने के मामले में एसपी विनीत कुमार ने एएसआइ मानस पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही महिला सब इंस्पेक्टर किरण कुमारी के लिखित शिकायत पर महिला थाने में एएसआइ के खिलाफ कार्य स्थल पर महिला से यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है. एसपी के हवाले से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि महिला पुलिस पदाधिकारी द्वारा विभाग के ही पुलिसकर्मी पर आरोप लगाया गया था. आरोप को गंभीरता को देखते हुए एसपी ने आरोपित पुलिसकर्मी को निलंबित करते हुए पुलिस केंद्र में वापस बुलाया है. साथ ही निलंबन अवधि में प्रशासनिक दृष्टिकोण से उनका मुख्यालय जिला से अन्यत्र निर्धारित करने के लिए पुलिस महानिरीक्षक मगध क्षेत्र गया को लिखा गया है. एसपी ने बताया है कि महिला पदाधिकारी के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में तत्काल आंतरिक परिवाद प्राथमिकी में अनुसंधान एवं विभागीय कार्रवाई एक साथ चल रही है. बताते चलें कि वर्तमान में गोपनीय शाखा में काम कर रहे महिला पुलिस पदाधिकारी ने अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में एएसआइ मानस पांडेय पर आवास पर रहने के दौरान बाथरूम जाने के क्रम में आंतरिक परिवाद समिति के समक्ष शिकायत दायर की थी, जिसमें आवेदन नहीं दिया गया था. 24 जून को महिला पुलिस पदाधिकारी के द्वारा महिला थाने में शिकायत देने के बाद आरोपित पुलिसकर्मी पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version