जहानाबाद. शहर में इन दिनों जालसाज गिरोह सक्रिय है, जो एटीएम के इर्द-गिर्द मंडराते रहते हैं और भोले -भाले ग्राहकों को अपना निशाना बनाने के फिराक में लगे रहते हैं. मंगलवार को एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है, जहां शकुराबाद थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव के रहने वाली महिला अनु कुमारी को जालसाजों ने अपना शिकार बनाने की कोशिश की लेकिन महिला के सूझ-बूझ से उनके खाते में जमा पूंजी बच गयी घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि 21 जुलाई को महिला जहानाबाद स्टेशन के पास एटीएम में अपने एटीएम कार्ड से पैसा निकासी करने गई थी. जैसे ही महिला ने एटीएम में प्रवेश किया और पैसे निकालने के लिए अपना एटीएम कार्ड मशीन में डाली. इस क्रम में एक अज्ञात व्यक्ति महिला के पीछे से आकर देखने लगा. महिला ने बताया है कि जैसे ही एटीएम मशीन में मैंने अपने कार्ड का पिन कोड डाला तो पीछे खड़ा व्यक्ति जल्दबाजी से देखते हुए अपने हाथ में लिए एक एटीएम कार्ड से मेरे एटीएम कार्ड जो मशीन में लगा था, उसे बदलने का प्रयास किया. महिला जालसाजों की मंशा को समझ गयी थी और वह विरोध किया जिसके बाद संदिग्ध व्यक्ति पकड़े जाने की डर से एटीएम से निकलकर भागने लगा, जिसे महिला ने पकड़ने का प्रयास किया. महिला संदिग्ध का पीछा करते हुए बाहर आयी तो एक आदमी बाइक चालू किये हुए था तो दूसरा बाइक पर बैठने लगा. इसके बाद महिला ने जालसाज को पकड़ने की भरपूर कोशिश की और हाथापाई करना शुरू कर दिया. अपने को घिरता देख दोनों संदिग्ध बाइक छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. सूचना पर काको मोड़ के समीप से पहुंची पुलिस अपने बाइक को जब्त कर थाना लायी है जहां बाइक की जांच पड़ताल की जा रही है. बताया जाता है कि तलाशी के क्रम में बाइक से एक एटीएम कार्ड और एक स्वाइप मशीन बरामद की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें