रतनी. फौलादपुर गांव निवासी अमलेश चौधरी ने गांव के ही चार-पांच लोगों पर मारपीट करने व घर में आग लगा दिए जाने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि मेरे दादी का श्राद्ध कर्म था जिसमें गांव के ही रविंद्र चौधरी के द्वारा टेंट-समियाना लगाया गया था. उनके द्वारा कहा गया कि टेंट समियाना पहुंचाओ, जिस पर मैं बोला कि सब लोग मिलकर टेंट समियाना पहुंचाएंगे. इस पर उपरोक्त लोगों ने गाली-गलौज देने लगे. गाली-गलौज देने से मना किया तो उपरोक्त लोगों ने जान मारने की नीयत से लाठी डंडे व रॉड से मुझ पर प्रहार कर दिया और उपरोक्त लोगों ने मेरे गले से लॉकेट छीन लिया.
संबंधित खबर
और खबरें