jehanabad news : राज्य के 200 स्वास्थ्य उपकेंद्रों में बेलखरा को मिला दूसरा स्थान

jehanabad news : स्वास्थ्य उप केंद्र सह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बेलखरा को राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. एनक्वास ग्रेडिंग के लिए 25 अप्रैल को राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा भेजी गयी टीम ने निरीक्षण किया था

By SHAILESH KUMAR | May 26, 2025 9:38 PM
an image

करपी. प्रखंड क्षेत्र के स्वास्थ्य उप केंद्र सह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बेलखरा को राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. एनक्वास ग्रेडिंग के लिए 25 अप्रैल को राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा भेजी गयी टीम ने निरीक्षण किया था. पूरे राज्य के 200 स्वास्थ्य उप केंद्र सह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निरीक्षण किया गया. इस निरीक्षण में बेलखरा को राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. निरीक्षण के क्रम में टीकाकरण कक्ष, ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, आपातकाल कक्ष तथा साफ-सफाई समेत अन्य सभी सुविधाओं का विस्तार पूर्वक निरीक्षण किया गया था. पूरे राज्य में निरीक्षण के उपरांत तैयार किये गये प्रतिवेदन में बेलखरा को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का उद्घाटन 14 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिकांत कुमार ने बताया कि उद्घाटन के बाद इस केंद्र पर सभी स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी, जिसके परिणाम स्वरूप यह उपलब्धि हासिल हुई है. आने वाले दिनों में अन्य कई सुविधाएं इस केंद्र पर उपलब्ध करवायी जायेंगी, जिससे कि इस क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा. यह स्वास्थ्य केंद्र सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित है. स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था हो जाने से आसपास के दर्जनों गांव के लोगों को काफी राहत मिली है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version