Bihar Crime: रेलवे ट्रैक पर मिली युवती की लाश मामले का पुलिस ने किया खुलासा, सगा भाई ही निकला बहन का हत्यारा
Bihar Crime: जहानाबाद के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के पटना-गया रेलखंड के नेर हॉल्ट के समीप रेलवे ट्रैक पर कुछ दिन पूर्व एक युवती का शव बरामद हुआ था, जिसमें पुलिस ने उसका उद्भेदन कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
By Radheshyam Kushwaha | May 5, 2025 8:46 PM
Bihar Crime: बिहार के जहानाबाद स्थित नेर हॉल्ट के समीप रेलवे ट्रैक पर एक युवती का शव मिला था. पुलिस ने युवती के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया था. पुलिस ने मृतक युवती की पहचान हुलासगंज थाना क्षेत्र के धवलबिगहा गांव निवासी विनय यादव की पुत्री आरती कुमारी (19 वर्ष) के रूप में की. जब पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की, तो पुलिस को पता चला कि युवती की हत्या प्रेम-प्रसंग को लेकर हुई है और हत्यारा कोई और नहीं बल्कि युवती का सगा भाई धर्मेंद्र यादव है.
हत्या को आत्महत्या में बदलने का प्रयास
जानकारी के अनुसार, मृतका आरती कुमारी गया जिले के वजीरगंज गांव निवासी पंचम कुमार के पुत्र काजू कुमार के साथ प्रेम कर बैठी और घर से फरार हो गयी. युवती जब युवक के घर वजीरगंज पहुंची तो युवक के पिता ने लड़की के घर फोन कर घटना की जानकारी दी और बताया कि आपकी पुत्री हमारे घर आ गयी है, जिसे लेने युवती के परिजन गया जिले के वजीरगंज युवक के घर पहुंचे और युवती को अपने साथ कार में बैठा कर घर ले गए.
हत्यारा भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार
युवती के भाई ने घर पहुंचने से पहले ही रास्ते में नेर हॉल्ट के समीप युवती को ट्रेन के नीचे फेंक दिया, जिससे युवती की मौत हो गयी और उसका भाई अपने घर चला गया. जब युवती की तस्वीर से उसकी पहचान हुई तो पूरा मामला सामने आया और हत्यारा भाई धर्मेंद्र यादव को पुलिस ने पटना जिले के फतुहा से गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि इस मामले में युवक के घर जो पंचनामा बना था, उसमें युवती का भाई धर्मेंद्र यादव, गौतम कुमार एवं चंद्रकांत कुमार ने हस्ताक्षर किया था. जिसमें धर्मेंद्र की गिरफ्तारी कर ली गयी है. साथ ही बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .