Bihar Crime: लग्जरी कार से आधी रात आ रही थी आवाजें, पुलिस ने पकड़ा तो मिले तीन युवक और दो गर्ल डांसर

Bihar Crime: बिहार के जहानाबाद में पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान एक लग्जरी कार से तीन युवक और दो युवतियों को पकड़ा है. दोनों युवतियां गर्ल डांसर हैं. दोनों ओडिशा की रहने वाली हैं. कार से आवाजें आ रही थीं, इसके बाद पुलिस ने कार का पीछा किया. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 17, 2025 10:16 AM
an image

Bihar Crime: बिहार के जहानाबाद में एक लग्जरी कार से पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. तीनों युवक अपनी कार में दो गर्ल डांसर को जबरन बिठाकर ले जा रहे थे. गर्ल डांसर को एक बर्थडे पार्टी में परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था. पुलिस ने मौके से हूंडई कार भी जब्त कर ली है. कार से शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस को देखकर भागने लगे कार चालक

पुलिस के मुताबिक, घटना जहानाबाद के अस्पताल मोड़ के पास हुई है. शनिवार देर रात करीब दो बजे पुलिस को एक कार से कुछ आवाज सुनाई दी. पुलिस ने जब देखा तो कार में कुछ युवक और युवतियां मौजूद थे. पुलिस को देखकर कार सवार भागने लगे. पुलिस ने कार का पीछा किया और गाड़ी को थाने के पास पकड़ लिया. कार में तीन युवक और दो युवतियां मौजूद थीं. पूछताछ में पता चला कि दोनों युवतियां डांसर हैं. पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया.

ओडिशा की रहने वाली हैं दोनों युवतियां

हिरासत में लिये गए युवकों का नाम शुभम कुमार, रितिक रंजन और गौरव कुमार बताया जा रहा है. तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं गर्ल डांसर के नाम प्रियंका प्रियदर्शनी और वलेस्डिगल हैं. दोनों ओडिशा की रहने वाली हैं. दोनों अरवल के एक थिएटर में काम करती हैं. फिलहाल, दोनों नर्तकियों को महिला पुलिस की सुरक्षा में रखा गया है.

क्या बोली पुलिस?

नगर थाने के पीएसआई प्रमोद कुमार ने कहा कि मामले में केस दर्ज किया गया है. लग्जरी कार से तीन युवक और दो नर्तकियां मिली हैं. कार से शराब की एक खाली बोतल और एक बीयर की बोतल भी बरामद की गई है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. नर्तकियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें अरवल से बर्थडे पार्टी में डांस करने के लिए लाया गया था. उन्होंने एक डॉक्टर के क्लीनिक में डांस किया. रात करीब दो बजे तीनों युवक जबरन उन्हें दूसरी जगह डांस करने के लिए ले जा रहे थे. तभी युवतियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. आवाज सुनकर पुलिस वहां पहुंच गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ALSO READ: Bihar News: मुजफ्फरपुर, दरभंगा समेत छह शहरों में बनेगा नगर निगम मुख्यालय, एक ही छत के नीचे बैठेंगे मेयर और डिप्टी मेयर

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version