ज्ञान, संस्कृति और सामाजिक चेतना का केंद्र रहा है बिहार : विजया रहाटकर

कार्यक्रम का शुभारंभ समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स सभागार में हुआ, जहां महिला लाभार्थियों से संवाद का आयोजन किया गया.

By AMLESH PRASAD | June 26, 2025 11:09 PM
feature

जहानाबाद नगर. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर, राज्य महिला आयोग की सदस्य सजल झा, राष्ट्रीय महिला आयोग की अवर सचिव शालिनी रस्तोगी तथा महिला एवं बाल विकास निगम की राज्य परियोजना प्रबंधक अंकिता कश्यप का जिले में आगमन हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स सभागार में हुआ, जहां महिला लाभार्थियों से संवाद का आयोजन किया गया. अपने उद्घाटन संबोधन में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने बिहार की बेटियों की परंपरा, शक्ति और आत्मविश्वास की सराहना की तथा कहा कि बिहार ज्ञान, संस्कृति और सामाजिक चेतना का केंद्र रहा है. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों की योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, मातृत्व वंदना योजना, मिशन इंद्रधनुष, स्वयं सहायता समूह, मुद्रा योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम इत्यादि के लाभार्थियों ने अपनी सफलता की प्रेरक कहानियां साझा कीं. स्वास्थ्य विभाग से सिमी कुमारी ने गोद भराई योजना एवं पोषण आहार योजना के लाभों पर प्रकाश डाला. मीरा कुमारी (आइसीडीएस) ने कुपोषण से लड़ने में आंगनवाड़ी की भूमिका बतायी. सुमन कुमारी (मातृत्व वंदना योजना), जूही चावला (खेल विभाग–वेटलिफ्टिंग), शिखा (स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड), मुस्कान कुमारी (कुशल युवा कार्यक्रम), शारदा कुमारी (वन स्टॉप सेंटर), आरती देवी (जीविका) जैसी लाभार्थियों की भावनात्मक और सशक्त अनुभवों ने उपस्थित सभी को प्रभावित किया. अध्यक्षा ने संवाद कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा, आर्थिक स्वतंत्रता और आत्मबल के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की महत्ता को रेखांकित किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि महिला कानून लिंग निरपेक्ष होते हैं, अतः इसकी जानकारी सभी को होनी चाहिए.

यशोदा एआइ प्रशिक्षण साइबर सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण पहल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version