Bihar: बिहार में 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया शिक्षा विभाग का सहायक, विशेष निगरानी इकाई ने कर दी बड़ी कार्रवाई

Bihar: जहानाबाद में शिक्षा विभाग की साख उस वक्त सवालों में घिर गई, जब जिला शिक्षा कार्यालय के सहायक लक्ष्मण यादव को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए विशेष निगरानी इकाई ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पेंशन स्वीकृति के बदले पैसे मांग रहा था.

By Anshuman Parashar | May 28, 2025 8:16 AM
an image

Bihar: बिहार के जहानाबाद जिले के शिक्षा विभाग में रिश्वतखोरी का एक बड़ा मामला उजागर हुआ है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सहायक लक्ष्मण यादव को विशेष निगरानी इकाई ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. इस घटना से विभाग की छवि को गंभीर धक्का लगा है और यह शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार को बेनकाब करता है.

शिकायत के बाद शुरू हुई कार्रवाई

शिकायतकर्ता कौशल किशोर ने आरोप लगाया कि लक्ष्मण यादव वेतन, पेंशन और जीपीएफ की मंजूरी के लिए रिश्वत की मांग कर रहे थे. शिकायत मिलने पर विशेष निगरानी इकाई ने आरोपी के खिलाफ जाल बिछाकर उसे रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई.

रंगे हाथ पकड़ा गया रिश्वतखोर अधिकारी

विशेष निगरानी टीम ने मंगलवार की शाम को लक्ष्मण यादव को 50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से पूरी रिश्वत की रकम भी बरामद हुई. इस गिरफ्तारी से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है और भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संदेश गया है.

प्रशासन की सख्त प्रतिक्रिया और जांच

शासन ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही विभागीय जांच भी जारी है ताकि भविष्य में ऐसे मामलों को रोका जा सके. अधिकारियों ने साफ कहा है कि शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Also Read: बिहार के शिक्षक की घिनौनी करतूत कैमरे में कैद, स्कूल में रंगरलियां मनाते पकड़े गए मास्टर साहब

शिक्षा व्यवस्था पर भ्रष्टाचार का बुरा प्रभाव

शिक्षा विभाग में रिश्वतखोरी के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. जब अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त होंगे, तो स्कूलों और छात्रों को जरूरी सुविधाएं और सेवाएं नहीं मिल पाएंगी. इससे शिक्षा की गुणवत्ता पर गंभीर असर पड़ता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version