Bihar News: 24 साल पुराने मामले में फंसे विधायक महानंद सिंह, कोर्ट ने सुनाया जेल भेजने का आदेश

Bihar News: बिहार के अरवल से भाकपा माले विधायक महानंद सिंह को 24 साल पुराने एक मामले में जहानाबाद कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अदालत में पेशी के बाद उन्हें मंडल कारा काको भेजा गया. पुराने केस में भगोड़ा घोषित विधायक की विधायकी पर अब खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.

By Paritosh Shahi | August 4, 2025 6:32 PM
an image

Bihar News: बिहार के जहानाबाद में स्थित सिविल कोर्ट ने सोमवार को अरवल से भाकपा माले के विधायक महानंद सिंह को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. विधायक को 24 साल पुराने एक मामले में कोर्ट में पेशी के दौरान एसडीजेएम मनीष कुमार की अदालत ने मंडल कारा काको भेजने का आदेश सुनाया.

कोर्ट के इस निर्णय के बाद पूरे न्यायालय परिसर में अफरातफरी की स्थिति बन गई. पुलिस ने विधायक को तुरंत हिरासत में लेते हुए उन्हें सदर अस्पताल ले जाकर कोविड जांच कराई और फिर नियमानुसार उन्हें जेल भेज दिया गया.

क्या था मामला

बताया जा रहा है कि वर्ष 2001 में भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य की गिरफ्तारी के खिलाफ बिहार भर में चक्का जाम का ऐलान किया गया था. उसी क्रम में महानंद सिंह जहानाबाद में सड़क जाम आंदोलन में शामिल थे. इसी मामले में जहानाबाद थाना में उनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ था.

पुलिस की चार्जशीट के बावजूद विधायक ने दो दशक से अधिक समय तक कोर्ट में पेशी नहीं दी. इसी वजह से अदालत ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया था और उनके खिलाफ लाल वारंट भी जारी किया गया था.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

विधायकी पर संकट

अब जब वे कोर्ट में उपस्थित हुए तो न्यायालय ने सख्त रवैया अपनाते हुए उन्हें सीधे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मामले की अगली सुनवाई बुधवार को निर्धारित है, जिसमें उनकी ओर से जमानत याचिका दाखिल की जा सकती है.

विधायक की गिरफ्तारी के बाद से समर्थक काफी निराश हैं. विधायक महानंद सिंह ने कोर्ट की कार्रवाई को विधिसम्मत प्रक्रिया बताया. अब उनकी विधायकी पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

इसे भी पढ़ें: विदेश में रहने वाले बिहारी भी अब कर सकेंगे मतदान, जानिए प्रोसेस

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version