जहानाबाद में कार की कंटेनर से सीधी टक्कर,सड़क हादसे में JDU नेता समेत दो की मौत
Bihar News: बताया जा रहा है कि यह सभी झारखंड में स्थित रजरप्पा मंदिर से पूजा करके वापस घर आ रहे थे. इसी दौरान इनकी कार एक कंटेनर से टकरा गई. सभी अरवल के ही रहनेवाले हैं.
By Ashish Jha | April 15, 2025 9:44 AM
Bihar News: पटना. बिहार में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा जहानाबाद के पास नेशनल हाइवे – 139 पर बुलाकी बिगहा गांव में हुआ. इस हादसे में JDU नेता समेत दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल बताये जा रहे हैं. कार में कुल पांच लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि यह सभी झारखंड में स्थित रजरप्पा मंदिर से पूजा करके वापस घर आ रहे थे. इसी दौरान इनकी कार एक कंटेनर से टकरा गई. सभी अरवल के ही रहनेवाले हैं.
घायलों की स्थिति गंभीर
हादसे के संबंध में बताया जा रहा है कि झारखंड से लौट रहे जेडीयू नेता की तेज रफ्तार कार एक कंटेनर से टकरा गई, जिसके बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कार में सवार जदयू के जिला उपाध्यक्ष सह जिला बीस सूत्री सदस्य जीतन शर्मा सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. इस हादसे में तीन लोग घायल भी हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .