Bihar News: पुलिस लाइन में कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली, हाल ही में हुआ था पत्नी का निधन

Bihar News: बड़ी खबर बिहार के जहानाबाद से हैं, जहां के पुलिस लाइन में एक कांस्टेबल ने खुद को गोली मार ली. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. हाल ही में रोहतास से उनका गया जिले में तबादला हुआ था. वे जहानाबाद कोर्ट में तैनात थे.

By Preeti Dayal | May 11, 2025 3:13 PM
feature

Bihar News: बिहार के जहानाबाद जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है. जिले की पुलिस लाइन में एक कांस्टेबल ने खुद को गाली मार ली. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद पुलिस लाइन में चर्चे का बाजार गर्म हो गया. बता दें कि, सिपाही का नाम विनोद चौधरी था, जो गया जिले के परैया थाना क्षेत्र के मंझियामा पंचायत अंतर्गत रामडीह गांव रहने वाले थे. जो विगत 12 वर्षों से अधिक समय से पुलिस में बहाल थे.

पत्नी का हाल ही में हुआ था निधन

जानकारी के मुताबिक, वे फिलहाल जहानाबाद कोर्ट में तैनात थे और हाल ही में उनका तबादला रोहतास जिले में किया गया था. बताया यह भी जा रहा है कि, एक महीने पहले उनकी पत्नी का बीमारी से निधन हो गया था, जिससे वे काफी दुखी और मानसिक तनाव में थे. इस बीच आज सुबह ही कांस्टेबल ने अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. जिससे सनसनी फैल गई है.

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी

इधर, घटना की सूचना मिलते ही एसपी अरविंद प्रताप सिंह और एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह के साथ-साथ कई वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे. साथ ही पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं. वहीं, दूसरी ओर पुलिस खुदकुशी के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक तनाव से जोड़कर ही देखा जा रहा है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर को उनके गांव पहुंचा दिया जाएगा. परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है.  

Also Read: Bihar Job News: इस जिले में होगा बिहार का सबसे बड़ा रोजगार मेला, 20 से अधिक कंपनियां देंगी नौकरी का सुनहरा अवसर

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version