Bihar News : रात दो बजे घर में घुसे 15 से ज्यादा अपराधी, महिला को मारी गोली
Bihar News : काको थाना अध्यक्ष ने लूटपाट की घटना से इनकार किया है. उन्होंने बताया कि गांव में ही कुछ लोगों से इन लोगों का पुराना जमीनी विवाद चलता आ रहा था और उसी को लेकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. इस फायरिंग में एक महिला टीचर की मौत हो गई है.
By Ashish Jha | April 2, 2025 10:18 AM
Bihar News : जहानाबाद. बिहार के जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र अंतर्गत पहल बीघा गांव में बीते रात लगभग 2 बजे 15 से 20 की संख्या में हथियारों से लैस होकर अपराधियों ने एक घर पर धावा बोल दिया. इस दौरान बिगहा गांव की महिला स्नेह लता को गोली मार दी. जिसके बाद घायल महिला के परिजनों ने महिला को पहले काको प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र में ईलाज के लिए लाया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल महिला को जहानाबाद सदर अस्पताल और फिर वहां पीएमसीएच पटना रेफर किया गया. वारदात में घायल महिला शिक्षिका की इलाज के दौरान मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि डॉग स्क्वायड की टीम बुला कर वारदात की छानबीन की जा रही है.
घायल महिला पीएमसीएच रेफर
सदर अस्पताल में भी घायल महिला की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है. वारदात में घायल महिला शिक्षिका की इलाज के दौरान मौत हो गई है. इस मामले में घायल महिला के परिजनों ने बताया कि लूटपाट की नियत से रात के लगभग 2 बजे अचानक से 15 से 20 की संख्या में अपराधी घर में घुस गए और लूटपाट के दौरान अंधाधुंध फायरिंग भी करने लगे. जिसमें घर की महिला सदस्य स्नेहलता को गोली लगी है. हथियारबंद अपराधियों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है. साथ ही घर में रखे पैसे एवं जेवरात भी लूटकर चले गए. इनकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है.
घटना के पीछे आपसी विवाद मुख्य कारण
कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि यहां दर्जनों राउंड फायरिंग की गई है. पुलिस ने करीब 10-15 खोखे बरामद किए हैं. वारदात में घायल महिला शिक्षिका की इलाज के दौरान मौत हो गई है. पीड़ित के परिजनों ने बताया कि कुछ अपराधियों की पहचान हुई है. वहीं, इस घटना के बाद काको थाना अध्यक्ष ने लूटपाट की घटना से इनकार करते हुए बताया कि गांव में ही कुछ लोगों से इन लोगों का पुराना जमीनी विवाद चलता आ रहा था और उसी को लेकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. अपराधियों की पहचान कर ली गई है और जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गई है.
यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .