Jehanabad : बीएलओ घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करें : बीडीओ

बुधवार को जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड सभागार में बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अनिल मिस्त्री की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजरों की बैठक आयोजित की गयी.

By MINTU KUMAR | July 23, 2025 11:15 PM
an image

जहानाबाद नगर. बुधवार को जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड सभागार में बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अनिल मिस्त्री की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजरों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान गणना प्रपत्र संकलन की प्रगति की समीक्षात्मक जानकारी ली गयी. यह भी कहा गया कि बीएलए का सहयोग लेकर मृत मतदाता, स्थानांतरित मतदाता एवं गणना प्रपत्र नहीं भरने वाले मतदाताओं की पहचान करते हुए, उनके द्वारा शीघ्रता से गणना प्रपत्र भराना सुनिश्चित करें. इसी क्रम में आज 217-घोसी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत काको प्रखंड में भी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा बीएलओ एवं सुपरवाइजरों के साथ बैठक की गयी. बैठक में निर्देश दिया गया कि प्रत्येक बीएलओ घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करें और उन्हें गणना प्रपत्र भरने के लिए प्रेरित करें, ताकि आगामी निर्वाचन के लिए अद्यतन व त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार की जा सके. बैठकों में मतदाता जागरूकता एवं अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए कार्ययोजना को अंतिम रूप देते हुए समर्पण और तत्परता से कार्य करने की अपील की गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version