जहानाबाद में बालू के साथ ट्रक से गिरा युवक का शव, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

जहानाबाद में रविवार को ट्रक से बालू उतारते समय एक युवक का शव ट्रक से गिर जाने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. ट्रक ड्राइवर अरवल से सोन नदी से बालू लेकर आया था

By Anand Shekhar | June 16, 2024 6:46 PM
feature

Bihar News: जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के घोसी मोड़ के समीप बलराम कॉलोनी में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक हाइवा से बालू गिराये जाने के दौरान उससे बालू के साथ-साथ 22 साल के एक युवक की लाश भी गिरी. यह देखकर ट्रक का ड्राइवर भी अचंभित हो गया. देखते ही देखते वहां पर लोगों की काफी भीड़ लग गयी. सभी ट्रक के बालू से लाश मिलने से अचंभित थे. इसके बाद घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी.

पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया शव

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने हाइवा और उसके चालक सरोज कुमार को भी हिरासत में ले लिया है. पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है.

चालक को नहीं पता, लाश कैसे हुई लोड

चालक का कहना है कि उसने अरवल जिले के पिपरा बांग्ला घाट से शनिवार की रात बालू लोड किया था. अब उसे नहीं पता कि बालू के साथ लाश कैसे लोड कर दिया गया. नदी में पोकलेन और जेसीबी से बालू लोड किया जाता है. हो सकता है की नदी के बालू में कोई लाश दबा हो, जो पोकलेन के द्वारा बालू के साथ हाइवा पर लोड कर दिया गया हो.

पुलिस कुछ भी बोलने से कर रही इंकार

जहानाबाद में बालू गिराने के दौरान बालू के साथ लाश निकलने के साथ ही चालक को भी इस बात की जानकारी हुई. इसके पहले अपनी गाड़ी पर लाश लदे होने के बारे में चालक को भी कोई जानकारी नहीं थी. पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि छानबीन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

शहर में चर्चा का विषय

इधर, ट्रक के बालू से लाश मिलने की चर्चा पूरे शहर में की जा रही है. लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं. कोई कह रहा है कि हत्या कर लाश नदी में गाड़ दिया गया होगा, तो कोई कह रहा है कि डूब कर नदी में मौत हो गयी होगी और लाश नदी के बालू में दबी होगी. कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि लाश किसी बालू मजदूर की होगी, जो बालू को खोद कर नदी से निकालता होगा. जितने मुंह, उतनी तरह की बातें फिलहाल कही जा रही हैं, लेकिन पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.

Also Read : औरंगाबाद में नाबालिग की मौत पर बवाल के बाद आनंद मोहन की एंट्री, पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उठाए सवाल

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version