हुलासगंज . कंदौल गांव के समीप नहर में शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव को सबसे पहले स्थानीय ग्रामीणों ने देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना हुलासगंज थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान गया जिले के महकार थाना क्षेत्र के करपी गांव निवासी सत्येंद्र तिवारी के 36 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार गुलशन मानसिक रूप से विक्षिप्त था और बीते 15 दिनों से अपने घर से लापता था. बताया जा रहा है कि वह गुरुवार की शाम घर लौटा था, लेकिन शाम को ही टहलने के लिए निकला और फिर वापस नहीं लौटा. शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने उसका शव कंदौल गांव के समीप नहर में देखा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. प्रारंभिक जांच में डूबने से मौत की आशंका जतायी जा रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी.
संबंधित खबर
और खबरें