जहानाबाद. इरकी ग्रिड के पास मुकदमा सुलह नहीं करने पर देवर ने भाभी को पीट डाला. इस संदर्भ में परसबिगहा थाना क्षेत्र के मिश्रबिगहा की रहने वाली सुषमा कुमारी ने नगर थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि वह वर्तमान में जहानाबाद बाल्टी फैक्ट्री के समीप रहती है. 10 जुलाई को परसबिगहा थाना से लौटकर आ रही थी तो नौरु रोड में इरकी ग्रिड के आसपास पहुंची तो मेरा देवर रोशन कुमार गुमटी के पास खड़ा था, वह मुझसे कहने लगा कि तुम जो थाने में मुकदमा किया है, उसमें सुलह लगा दो नहीं तो तुम्हें एवं पुत्र को जान से मार देंगे जिसका मैं विरोध किया तो विरोधी पक्ष के लोगों ने हाथ में लिए डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें