जहानाबाद. आम आदमी के लिए इन दिनों घर बनाना और भी मुश्किल हो गया है. बालू की कीमत में आए उछाल से मकान निर्माण में लगा माध्यमवर्गीय तबका परेशान है. पिछले डेढ़ महीने में बालू की कीमत करीब डेढ़ गुनी से अधिक महंगी हो गई है. मई और जून के पहले सप्ताह में जहां 100 सीएफटी यानी एक ट्रैक्टर बालू की कीमत 2800 से 3000 रुपए प्रति 100 सीएफटी थी वही आज एक ट्रैक्टर बालू की कीमत 4500 रुपए तक चली गई है. ज्ञात हो कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश पर बरसात के महीने में 15 जून से 15 अक्टूबर तक नदियों से बालू का उत्खनन बंद कर दिया जाता है. इसकी जगह 15 जून के पहले तक नदियों से डंप किया गया बालू इन चार महीनो में बेचा जाता है. नदियों से बालू की खुदाई 15 जून से आगामी 15 अक्टूबर तक बंद रहेगी ऐसे में 15 अक्टूबर से पहले बालू की कीमत में गिरावट आने की उम्मीद नहीं है, बल्कि बाढ़ आने पर उसकी कीमत में और भी इजाफा हो सकता है.
बालू की कीमत में क्यों आया उछाल
चार महीने स्टॉक बालू की होगी बिक्री
एनजीटी के निर्देश पर चार महीने तक नदी से बालू की खुदाई नहीं होने पर सरकार द्वारा ठेकेदारों को स्टॉक बालू की बिक्री का आदेश दिया जाता है. इस साल भी खनन विभाग ने इन चार महीनों में स्टॉक बालू की ही बिक्री का निर्देश दिया है. बिहार के विभिन्न नदी में घाटों से बालू उठाव का टेंडर लेने वाले ठेकेदारों ने पिछले 14 जून तक नदी से बालू निकालकर उसे स्टॉक कर लिया था. 15 जून से इस स्टॉक के बालू की बिक्री की जा रही है. इसी कारण बाजार में बालू की कीमत बढ़ गई है.
इन महीनो में बढ़ जाता है अवैध उत्खनन
एनजीटी के निर्देश पर 15 जून से 15 अक्टूबर के बीच नदियों से बालू का उत्खनन बंद होने पर डंप किये गये स्टॉक बालू की कीमत तो बढ़ ही जाती है.
ऐसे में एक आम आदमी के लिए सपनों का एक घर बनाना अब सपना ही लगने लगता है. पाई-पाई जोड़ कर कोई आदमी अपने सपनों का एक छोटा सा घरौंदा बनाने के लिए जब निर्माण कार्य शुरू करता है तो उसके पहले सारी निर्माण सामग्रियों की कीमत समझ बूझ कर एक बजट बना लेता है और उसी बजट के अनुसार वह अपना मकान बनाने लगता है किंतु बीच में जब कीमत अप्रत्याशित ढंग से उछल जाती है तो किसी आम आदमी के लिए सपनों का घरौंदा बनाना मुश्किल हो जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है