जहानाबाद.
जिले के सेरथुआ गांव निवासी चंदन कुमार के 10 वर्षीय बच्चे को सांप ने डस लिया. सांप ने उस समय काटा जब बच्चा मां-बाप के साथ बेलागंज गया था. बेलागंज में उसके मां-बाप सफाई का काम कर रहे थे. सांप काटने के बाद उसके परिजन अस्पताल लाने के बजाय उसे ओझा-गुनी के यहां झाड़-फूंक कराने में लग गये, जिसके कारण काफी समय बर्बाद हो गया. जब बच्चे की स्थिति ज्यादा बिगड़ने लगी, तो ओझा-गुनी ने हाथ खड़े कर दिये और उसे अस्पताल ले जाने के लिए कहा. इसके बाद बंटी के मां-बाप मंगलवार की देर रात उसे इलाज करने के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद लेकर आये, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया किंतु सांप कटे हुए काफी देर हो जाने के कारण उसके शरीर में विष पूरी तरह फैल चुका था. बंटी को बचाया नहीं जा सका. बाद में पुलिस ने लाश का पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि अगर बच्चे को सही समय सदर अस्पताल लेकर आया जाता, तो एंटीवेनम देकर उसकी जान बचायी जा सकती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है