जहानाबाद नगर. जिले में अर्हता तिथि एक जुलाई 2025 के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2025 के क्रम में 26 जुलाई तक प्राप्त गणना प्रपत्रों के आधार पर निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन 01अगस्त को कर दिया गया है. निर्वाचक सूची के प्रारूप प्रकाशन के क्रम में निर्वाचकों की संख्या 781313 है. जिले में1009 मतदान केंद्र हैं. जिले मे 781313 मतदाता है. जिसमें 413986 पुरुष मतदाता तथा 367310 महिला मतदाता हैं और 17 थर्ड जेंडर हैं. जेंडर रेश्यो 887 है.वैसे योग्य व्यक्ति जो 26 जुलाई तक अपना गणना प्रपत्र समर्पित नहीं कर सके होंगे, वे एक अगस्त से 01सितम्बर के बीच अपना प्ररूप-6 (एनेक्चर-डी में घोषणा व वांछित दस्तावेजों के साथ) में अपना आवेदन संबंधित बीएलओ को उपलब्ध करा सकते है. सभी मतदान केंद्र, नगर परिषद कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय स्तर पर दो अगस्त से एक सितंबर तक विशेष कैंप स्थापित किया गया है, जो प्रतिदिन (सोमवार से रविवार तक लगातार), पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 05 बजे तक कार्यरत रहेगा. कोई भी योग्य नागरिक उक्त विशेष कैंप में अपना आवेदन विहित प्रपत्र में जमा कर सकते है. शनिवार को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप आयोजित किया गया, जहां बीएलओ तो मौजूद रहे, लेकिन कोई भी मतदाता दावा एवं आपत्ति करने नहीं पहुंचा. प्रभात खबर की टीम जब जिला मुख्यालय स्थित रेड क्रॉस भवन में बने मतदान केंद्र पर पहुंचा तो देखा कि वहां कई बीएलओ मौजूद हैं लेकिन दावा आपत्ति करने एक भी व्यक्ति नहीं पहुंचे थे. करीब 12 बजे प्रभात खबर की टीम उक्त मतदान केंद्र पर पहुंचा था. उस समय तक एक भी मतदाता दावा एवं आपत्ति करने नहीं पहुंचे थे. वहां मौजूद बीएलओ द्वारा बताया गया कि आज पहला दिन होने के कारण हो सकता है कोई मतदाता नहीं आये हैं. आने वाले दिनों में दावा एवं आपत्ति करने मतदाता अवश्य पहुंचेंगे. विशेष कर वैसे मतदाता जिन्हें पहली बार मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाना है वह निश्चित रूप से पहुंचकर अपना नाम जुड़वाने के लिए प्रपत्र भरकर देंगे. जिले में पहले 8 लाख 34 हज़ार 402 मतदाता थे. विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद जिले में मतदाताओं की संख्या 7 लाख 81 हज़ार 313 हो गयी है. जिसमे 4 लाख 13 हज़ार 986 पुरुष मतदाता तथा 3लाख 67हज़ार 310 महिला मतदाता हैं. और 17 थर्ड जेंडर हैं. जिले के जहानाबाद विधानसभा में 375 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 153639 पुरुष व 137188, महिला तथा 2 थर्ड जेंडर सहित कुल 290829 मतदाता हैं और जेंडर रेश्यो 893 है. जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में पहले मतदाताओं की संख्या 3लाख 11हज़ार 717 था. घोसी विधान सभा क्षेत्र मे 329 मतदान केंद्र है. जिसमे 1,32,940 पुरुष तथा 1,17,243 महिला मतदाता तथा 14 थर्ड जेंडर हैं. कुल 2लाख 50 हजार 197 मतदाता हैं तथा जेंडर रेश्यो 882 है. घोसी विधानसभा में पहले मतदाताओं की संख्या 2,68,413 था. मखदुमपुर विधानसभा (अ.जा.) में 305 मतदान केंद्र है. जिसमें 1,27,407 पुरुष तथा 1,12,879 महिला मतदात हैं तथा एक थर्ड जेंडर हैं. कुल 2,40,287 मतदाता हैं. जेंडर रेश्यो 886 है. मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र में पहले मतदाताओं की संख्या 2,54,272 था. जिले मे 53 हजार मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गये हैं, उनमें से 17619 की मृत्यु हो चुकी है, 30 हजार से अधिक स्थायी रूप से बाहर चले गए हैं या फिर उनका पता नहीं चल पा रहा है. वही 4794 मतदाता दूसरे स्थानों पर मतदाता के रूप में पंजीकृत थे.
संबंधित खबर
और खबरें