जहानाबाद नगर.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय बल्लीपुर में गुरुवार को अंजान महिलाओं द्वारा विद्यालय परिसर में प्रवेश कर छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट की गयी, जिसमें कुछ बच्चों को गंभीर चोटें आने की बात कही गयी थी.
प्रथम दृष्टया यह घटना अत्यंत गंभीर प्रतीत होने पर डीएम अलंकृता पांडेय द्वारा संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी व अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) को संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जांच करने का निर्देश दिया गया. निर्देश प्राप्त होते ही जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) द्वारा त्वरित रूप से विद्यालय स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया गया तथा संबंधित सभी पक्षों से बातचीत की गयी. प्राप्त जांच विवरण के अनुसार, यह घटना छात्रों के बीच आपसी विवाद के बाद उत्पन्न स्थिति से संबंधित पायी गयी.
जांच में यह तथ्य सामने आया कि कुछ अभिभावक विद्यालय परिसर में पहुंचे एवं अन्य बच्चों के साथ व्यवहारिक असहमति में शामिल हुए तथापि किसी छात्र या छात्रा को गंभीर चोट व फ्रैक्चर जैसी कोई स्थिति नहीं पायी गयी है और किसी प्रकार की चिकित्सकीय आपात स्थिति की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी है. प्रशासनिक व शैक्षणिक अधिकारियों द्वारा विद्यालय पहुंच कर सभी संबंधित छात्रों व अभिभावकों से विस्तृत बातचीत की गयी. दोनों पक्षों की सहमति से मामले का शांतिपूर्ण समाधान कर लिया गया है तथा यह विश्वास दिलाया गया है कि भविष्य में इस प्रकार की स्थिति पुनः उत्पन्न नहीं होगी.
हालांकि इस घटना में विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों द्वारा समय रहते समुचित हस्तक्षेप नहीं किया जाना प्रकाश में आया है. डीएम के निर्देश पर उस समय उपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण (शोकॉज) प्राप्त किया जा रहा है एवं विद्यालय परिसर की गरिमा और विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर भविष्य में इस प्रकार की चूक न हो इसके लिए संबंधितों पर यथोचित कार्रवाई की जायेगी.
जिला प्रशासन पुनः यह स्पष्ट करता है कि विद्यालय परिसर की सुरक्षा एवं विद्यार्थियों का शैक्षणिक वातावरण सर्वोपरि है. सोशल मीडिया पर प्रसारित भ्रामक सूचनाओं से सतर्क रहने एवं केवल अधिकृत सूचना स्रोतों पर ही विश्वास करने की अपील की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है