बिहार में है कुशासन की सरकार, अपराधी घूम रहे बेलगाम : कांग्रेस

जिला कांग्रेस कमेटी की एक समीक्षा बैठक सभी प्रखंड अध्यक्ष के साथ हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इस्तियाक आजम ने की.

By AMLESH PRASAD | June 26, 2025 11:10 PM
feature

जहानाबाद सदर. जिला कांग्रेस कमेटी की एक समीक्षा बैठक सभी प्रखंड अध्यक्ष के साथ हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इस्तियाक आजम ने की. बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ लेबल एजेंट की शेष बचे हुए बूथों पर चार से पांच दिनों में बनाकर जिला कांग्रेस को जमा करे साथ ही चुनाव आयोग द्वारा होने वाले मतदाता वेरिफिकेशन जो हर घर होने वाले हैं, उसके ऊपर बारीकी नजर रखने की जरूरत है. साथ ही कहा कि हर घर झंडा कार्यक्रम एवं माई बहिन मान योजना कार्यक्रम को प्रखंडों में और तेज किया जाये. बैठक में उपस्थित नेताओं ने कहा कि इसके साथ ही आम जनता को कांग्रेस और नेता राहुल गांधी के संदेश और बिहार में डबल इंजन सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर समझाने का काम करे, आज बिहार में सुशासन नहीं कुशासन की सरकार है. जंगल राज है, अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, भ्रष्टाचार चरम पर है, बिना घुस लिए सरकारी दफ्तर में कोई काम नहीं होता है. सर्वे के नाम पर किसान को परेशान किया जा रहा है. बैठक में जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राम प्रवेश ठाकुर, प्रवक्ता प्रोफेसर भूषण कुमार सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष कन्हाई शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष दुर्गेश पांडे सुबोध शर्मा, अंबिका यादव, नागेंद्र चंद्रवंशी, सरवर सलीम, मनोज कुमार शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version