आम तोड़ने गये किशोर की करेंट लगने से हुई मौत

परासी थाना क्षेत्र के रामपुर बैना गांव में बुधवार रात करेंट लगने से 14 साल के आशीष कुमार की मौत हो गयी. वह गांव के ही शंभू साव के बगीचे में आम तोड़ने गया था.

By AMLESH PRASAD | June 19, 2025 10:40 PM
feature

कलेर. परासी थाना क्षेत्र के रामपुर बैना गांव में बुधवार रात करेंट लगने से 14 साल के आशीष कुमार की मौत हो गयी. वह गांव के ही शंभू साव के बगीचे में आम तोड़ने गया था. बगीचे में आम का पेड़ था, लेकिन चारों ओर बिजली की करेंट वाली तार बिछा था. आशीष उसी में फंस गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया. लोग सदमे में हैं. मृतक रामपुर बैना निवासी संजय चौधरी का बेटा था. वह हादसे के वक्त अकेला था. देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी खोजबीन करने निकले. उसका शव बगीचे में पड़ा मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. सूचना मिलते ही परासी थानाध्यक्ष अनवर अली पुलिस बल के साथ पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि परिजनों के बयान पर बगीचे के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच जारी है. मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वह होनहार छात्र था. मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि लापरवाही से यह हादसा हुआ है. पुलिस प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है. जांच शुरू कर दी गयी है. अधिकारियों ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. आशीष की मौत ने पूरे गांव को झकझोर दिया है. उसकी मासूमियत और भविष्य की उम्मीदें एक झटके में खत्म हो गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version