जहानाबाद. हुलासगंज थाना क्षेत्र के बौरी टोला गीदरपुर गांव में गुरुवार को नहर में डूब जाने से एक ढाई वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक हर्ष कुमार गांव के संतु कुमार का पुत्र था जो गुरुवार को घर के बाहर खेल रहा था. घर के पास से ही नहर गुजरती है. बच्चा खेलते- खेलते नहर के पास चला गया और उसमें गिर पड़ा. यह उसके घर वाले या किसी आस-पड़ोस के लोगों ने नहीं देखा. जब बच्चा नहीं मिला तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी. देर शाम उसे नहर से निकाला गया, इसके बाद हर्ष के परिजन उसे लेकर इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल आए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बच्चे की मौत की खबर सुनकर परिजनों में हाहाकार मच गया. उसके परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर इसका पंचनामा किया और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें